सभी खबरें

कमलेश तिवारी की Post Mortem रिपोर्ट में हुआ नया खुलासा, 15 बार चाकू से गोदा गया शरीर 

कमलेश तिवारी की Post Mortem रिपोर्ट में बड़ा खुलासा 

उत्तर प्रदेश की पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू दो दिन पहले ही किया था बरामद 

उत्तर प्रदेश की पुलिस (UP Police) द्वारा कमलेश तिवारी हत्याकांड (Kamlesh Tiwari Murder Case) में इस्तेमाल हुआ चाकू (Knife) दो दिन पहले ही बरामद कर लिया गया था | दरअसल, बुधवार के दिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report)) में एक नया खुलासा उजागर हुआ है | जिसके मद्देनजा कमलेश तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उन पर 15 बार चाकुओं से वार किया गया था | इसी के साथ उनको एक-एक गोली भी मारी गई थी |  इसमें गला रेतने की दो गहरे जख्म भी प्राप्त हुआ हैं |

बताया जा रहा है कि 15 चाकुओं से वार केवल 10 सेंटीमीटर के अंदर ही जबड़े से लेकर छाती तक किए गए हैं | गौरतलव है कि कमलेश तिवारी के सीने, जबड़े पर चाकुओं से कई वार करने के बाद गला भी रेता गया | इसी के साथ पीठ पर भी चाकुओं के निशान प्राप्त हुए हैं | इसके अलावा, चेहरे पर एक गोली भी मारी गई अउ सिर के पीछे हिस्से में 32 बोर की गोली फंसी मिली | वैसे बता दें कि बीते शनिवार के दिन लखनऊ पुलिस द्वारा कैसरबाग के होटल खालसा से दोनों अपराधियों के कपड़े बरामद किए गए थे | उसी दिन शाम को उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू भी बरामद किया गया था |

दरअसल, रविवार को गुजरात एटीएस द्वारा खुलासा किया गया था कि हत्यारोपी अशफाक फेसबुक पर रोहित सोलंकी नाम की एक फर्जी आईडी बना कर कमलेश तिवारी से चैट किया करता था | रोहित सोलंकी की फर्जी आईडी की मदद से ही आशफाक कमलेश तिवारी से जुड़ा था | वह कमलेश तिवारी की पार्टी में शामिल होने के बहाने मिलने आया था | गौरतलव है कि हिंदू समाज पार्टी (Hindu Samaj Party) के अध्यक्ष कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) की हत्या बीते शुक्रवार को लखनऊ में हुई थी | उनकी हत्‍या करने वाला आरोपी अब भी फरार है | 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button