सभी खबरें

क्या लापरवाही की भेट चढ़ गया भारत -श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला पहला टी 20 मुकाबला !

मिशन 2020 के तर्ज पर भारतीय क्रिकेट टीम  इस साल की शरुआत करना चाहती है | इस कड़ी में भारतीय टीम श्रीलंका क्रिकेट टीम से 3 मैचों की एक टी20  श्रृंखला खेलेगी | जिसका पहला मैच कल गुवाहाटी में खेला जाना था | मगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया | बारिश की पानी के  कारण बैटिंग पीच में डैम्प पड़ गई थी|  जिसे लेकर पूर्व भारतीयों खिलाड़ियों ने अपना गुस्सा ट्विटर पर जाहिर किया है |

पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर खान   ने ग्राउंड स्टॉफ़  को खरी – खोटी सुनते हुए कहा की , कल इतनी भी बारिश नहीं हुई थी की , मैच नहीं खेला जा सकता था |
मगर ग्राउंड स्टाफ के लापरवाही के कारण बैटिंग पीच पर पानी पड जाने के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया | कवर्स को अच्छे नहीं हटाया गया , जिसके कारण  बारिश का पानी पीच पर फ़ैल गया |  ज़हीर ने मैच की तैयारियों  को लेकर को भी ग्राउंड स्टॉफ पर अपना गुस्सा प्रकट किया |  पूर्व बल्लेबाज वी.वी.एस लक्ष्मण ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा  की यह दुर्भाग्यपूर्ण है  की मैच नहीं हो पाया |
 श्रृंख्ला का दूसरा मैच इंदौर में 7 तारीख को शाम 7  बजे से खेला जायेगा , जहां दोनों देश आगामी टी 20  विश्वकप  के लिए अपने टीम के  मजबूत और कमजोर पक्ष को आजमाने की कोशिश करेगी |   
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button