सभी खबरें

किसानों के "दिल्ली चलो मार्च" के आह्वान को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवाइजरी, लिया ये फ़ैसला

नई दिल्ली – तीन कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ किसान संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। हरियाणा और पंजाब के किसान एकजुट होकर दिल्‍ली बॉर्डर (Delhi Border) की तरफ बढ़ रहे हैं। किसानों ने 26 और 27 नवंबर को दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की तैयारी की हैं। 

वहीं, किसानों (Farmers) को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस (Police) मुस्तैद हैं। दिल्‍ली बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी गई हैं। रास्ते बंद करने के लिए कंटीले तारों के बंडल मंगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान किसानों का कोई वाहन अगर दिल्ली की सीमा में घुसने का प्रयास करता है तो उनके टायर पंक्चर किए जाएंगे।

इधर, किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च (Farmer Movement) के आह्वान को देखते हुए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने भी एडवाइजरी जारी की हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अनुसार शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) से दिल्ली की ओर मेट्रो का संचालन बंद रहेगा। 

इस से पहले किसानों का प्रदर्शन अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर आक्रामक हो गया था। यहां किसानों ने बैरिकेडिंग को उखाड़ फेंका, जिसके बाद किसानों पर पानी की बौछार की गई, आंसू गैस के गोले छोड़े गए।

इतना ही नहीं अंबाला पटियाला बॉर्डर पर किसानों और पुलिस में टकराव भी हुआ। पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज भी किया गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button