सभी खबरें

जबलपुर : चोरी के वाहन बेच रहे थे आधी कीमत पर, पुलिस ने दबोचा तो हुआ बड़ा खुलासा

चोरी के वाहन बेच रहे थे आधी कीमत पर, पुलिस ने दबोचा तो हुआ बड़ा खुलासा
 गोरखपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 2 शातिर वाहन चोरों से चोरी की आधा दर्जन मोटरसाइकिल की जप्त
चोरी के वाहन खरीदने वाले भी पकड़ाए
साडे ₹300000 से अधिक कीमत के हैं वह चोरी के वाहन
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
 गोरखपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने ऐसे शातिर वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है, जो शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से वाहन की चोरी कर उसे आधी कीमत में बेच देते थे। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के वाहन खरीदने वाले दो लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। वाहन चोरों के कब्जे से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक चोरी के वाहन बरामद किए जिसकी कीमत साढे ₹300000 बताई जा रही है। 
 
पुलिस ऐसे पहुंची वाहन चोरों के पास : पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच और गोरखपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की गोरखपुर के पास एमजीएम स्कूल के पीछे सेठी नगर मैदान में दो व्यक्ति एक्टिवा गाड़ी लेकर खड़े हैं और बहुत ही कम कीमत में बेचने की बात कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में एक्टिवा गाड़ी लिए खड़े थे पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को दबोच लिया।
अलग-अलग क्षेत्रों से चुराए वाहन, कम कीमत पर बेचे : पूछताछ के दौरान दोनों लोगों ने अपने नाम पंकज रैकवार और सेवा बर्मन बताते हुए एक्टिवा गाड़ी चोरी की होना बताया। कड़ी पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि उन्होंने सातवाहन और विप्रो कंपनी का एक मोबाइल चोरी किया है। जिसमें ग्वारीघाट क्षेत्र से दो एक्टिवा, घमापुर क्षेत्र से दो एक्टिवा, लार्डगंज क्षेत्र से एक एक्टिवा और गढ़ा क्षेत्र से 1 एक्टिवा के साथ गोरखपुर के हाथीताल क्षेत्र से एक एक्सेस गाड़ी चोरी की है। चोरी की एक एक्टिवा राहुल कुपोड़ा निवासी बरसाना मोहल्ला गढ़ा और एक एक्सेस राहुल सोंधिया छोटी बजरिया गढ़ा को बेच दी। 
6 वाहन और चोरी का एक मोबाइल पुलिस ने किया जप्त : पुलिस ने पंकज रैकवार से तीन एक्टिवा एवं एक मोबाइल फोन शिवा बर्मन से दो एक्टिवा तथा राहुल सोंधिया से एक एक्सेस के अलावा राहुल से एक एक्टिवा जप्त करते हुए चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। शातिर वाहन चोर और चुराए हुए वाहन खरीदने वालों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोरखपुर सारिका पांडे, उप निरीक्षक ओपी तिवारी, शेष नारायण दुबे, महिला आरक्षक विजया राजपूत , आरक्षक हेमंत पटेल, क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक मृदुलेश शर्मा, आरक्षक बलराम पांडे, अजय जैन, अखिलेश यादव की भूमिका उल्लेखनीय रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button