सभी खबरें

Corona Update : भोपाल में लगातार बढ़ रहा संक्रमण आकड़े डराने वाले, खरगोन में भी हालत बेकाबू

भोपाल डेस्क 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 116 नए संक्रमित मरीज़ मिले हैं। इंदौर के बाद अब उज्जैन, जबलपुर और राजधानी भोपाल में भी लगातार नए संक्रमित मरीज़ मिल रहे हैं। जहां इंदौर में 53 नए मरीज़ मिले हैं वहीँ राजधानी भोपाल में भी 25 नए संक्रमित मिले हैं।

खरगोन में 24 घन्टे के भीतर एक और संक्रमित , कुल संख्या हुई  81

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1 नए मरीज की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 24 सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 68 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है।

जिले में अब तक 1098 सैंपल लिए जा चुके है, जिनमें 751 नेगेटिव, 81 पॉजिटिव व 36 सैंपल रिजेक्ट, 8 की कोरोना से मृत्यू, 39 स्वस्थ्य, 219 की रिपोर्ट आना शेष तथा 34 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 580 बहार से आए व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है। स्क्रीनिंग के उपरांत सभी को होम कोरेनटाईन किया गया है। इस तरह अब जिले में 22994 व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन किया जा चुका है।

राजधानी में भी बिगड़ते हालात 

हालही में आई ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी भोपाल में 36 नए संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं। जिसके बाद भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 715 पहुंची गई हैं।

जाने ओर कहा कहा पाए गए कोरोना संक्रमित

  • हॉटस्पॉट जहांगीराबाद (Jhangirabad) से मिले 15 और मंगलवारा (Mangalwar) से 10 मामले, जहांगीराबाद में कोरोना पॉजिटिव 160 के पार।
  • मंगलवारा से 2 साल का बच्चा और जहाँगीराबाद से 6 और 9 साल के बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव।
  • राजधानी के मिसरोद (Misrod) थाना प्रभारी भी हुए कोरोना पॉजिटिव।
  • जीएमसी के एक डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के कर्मचारी भी पॉजिटिव।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button