कोरोना की रफ्तार डरा रही है: मध्यप्रदेश में हर डेढ़ मिनट में एक व्यक्ति संक्रमित, 4191 एक्टिव केस
- कोरोना की रफ्तार डरा रही है: मध्यप्रदेश में हर डेढ़ मिनट में एक व्यक्ति संक्रमित, 4191 एक्टिव केस
- मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
- इंदौर और भोपाल में कोरोना ब्लास्ट
- नए संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या काफी कम
भोपाल:- मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस काफी डरावने साबित हो रहे हैं. बढ़ती कोरोनावायरस में को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन तो जारी कर दी है लेकिन लोगों का रवैया अभी भी बेपरवाह ही नजर आ रहा है. साथ ही प्रशासन की भी उस तरह से सख्ती नजर नहीं आ रही है जिस तरह की सख्ती की जानी चाहिए.
कई जगहों पर अभी तक फीवर सर्वे भी शुरू नहीं हुआ है. ग्राउंड पर जाकर देखे तो हालात भी ठीक पलट है.
हर 1:30 मिनट में मिल रहे एक मरीज :-
कोरोना की रफ्तार इतनी तेज हो गई है कि हर 1:30 मिनट में एक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.यानी कि 1 घंटे में 44 संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं.1 दिन पूर्व 1617 संक्रमित मरीज मिले थे. प्रदेश में इस वक्त एक्टिव केस 4191 हो चुके हैं.
अगर बात करें ठीक होने वालों की तो नए संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या सिर्फ 9.87% है.
राजधानी भोपाल में 24 घंटे में 246 लोगसंक्रमित पाए गए हैं.5936 टेस्ट किये गए थें. इस वक्त कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर 4.46% हो गई है.
दूसरी तरफ इंदौर में कोरोना विस्फोट हो रहा है. इंदौर में 584 नए मरीज सामने आए. आर्थिक राजधानी में संक्रमण दर 6.44% तक पहुंच चुकी है. एक्टिव मरीज 1716 हो चुके हैं. जबलपुर में 92 नए मामले सामने आए हैं सागर में 38 मामलों की पुष्टि हुई है.. होशंगाबाद में चार और छिंदवाड़ा में 5 नए केस मिले हैं.
हमारी आप सभी पाठकों से गुजारिश है कि सभी मास्क का उपयोग जरूर करें. सैनिटाइजर हमेशा अपने साथ रखें. सभी भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे. सभी सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें.