कांग्रेसियों ने लांच की "कैलाश छाप माचिस", लिखा शहर में आग लगाने के आती है उपयोग
इंदौर से खाईद जौहर की रिपोर्ट – बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर में आग लगाने वाला बयान इस समय चर्चा का वषय बना हुआ हैं। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी पर हमलावर हो चली हैं। इसी बीच इंदौर में कांग्रेसियों ने 'कैलाश छाप' माचिस को लांच कर दिया हैं।
इन माचिसो पर लिखा है कि शहर में आग लगाने के उपयोग आती है कैलाश छाप माचिस। इतना ही नहीं इन माचिसो को कांग्रेस द्वारा शहर में भी बाटा जा रहा हैं। कांग्रेस के लोग आम जनता को बता रहे है की किस तरह भाजपा नेता, सीएम कमलनाथ द्वारा गरीबो के हक की लड़ी जा रही लड़ाई का विरोध कर रहे हैं।
कांग्रेसियो की माने तो प्रदेश में बीजेपी और विजयवर्गीय द्वारा पल्लवित भूमाफियों को वो बचा नही पा रहे है जिसके चलते उनकी मानसिक दशा बिगड़ गई हैं। कांग्रेस के लोगों का कहना है कि अधिकारियों से अभद्र भाषा में बात करना यह उनके चाल चरित्र को दर्शाता हैं।
कांग्रेसियों ने बताया की विजयवर्गीय के आग लगाने वाली बात के विरोध मे शनिवार को कांग्रेस द्वारा कैलाश छाप माचिस का वितरण शहर के विभिन्न चौराहों पर किया गया।