सीएम शिवराज ने हेलीकॉप्टर के बाद अब नाव से किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
सीएम शिवराज ने हेलीकॉप्टर के बाद अब नाव से किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
भोपाल गरिमा श्रीवास्तव:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों हेलीकॉप्टर के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया था आज वह नाम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की स्थिति देखने निकल पड़े.
मुख्यमंत्री होशंगाबाद के पानी में घिरे गावों का दौरा कर रहे हैं.पानी कम हो रहा है मगर नुक़सान बहुत हुआ है क़रीब सात लाख हेक्टर क़ी फसल खराब हुई है.
बीते दिनों प्रदेश में हुई अतिवृष्टि और बाढ़ से जूझ रहे होशंगाबाद व नर्मदा किनारे क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ने पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिये अधिकारियों को निर्देश भी दिये।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रदेशवासियों से कहना चाहता हूं कि आप चिंता मत करें।
मैं और प्रशासन पूरी क्षमता के साथ राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं। हम सब मिलकर शीघ्र ही आपकी जिंदगी को पटरी पर लाने में सफल होंगे.
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा आज होशंगाबाद के बाढ़ प्रभावित ग्राम छोटी बालाभेंट में भारतीय सेना के जवानों के साथ बोट से जाकर स्थिति का जायज़ा लिया। आज मैं बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोगों से मिलकर उनके साथ चर्चा करूंगा।.
मैं युवाओं से आग्रह करता हूँ कि अपने आसपास यदि कोई बुज़ुर्ग व्यक्ति, बच्चे या पशु संकट में हों, तो उनकी ज़रूर मदद करें।.
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1300364894051524610?s=19