रिया चक्रवर्ती से सीबीआई कर रही है चौथी बार पूछताछ, सुशांत की बहन मीतू और रिया आमने-सामने
रिया चक्रवर्ती से सीबीआई कर रही है चौथी बार पूछताछ, सुशांत की बहन मीतू और रिया आमने-सामने
सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती से सीबीआई आज चौथी बार पूछताछ कर रही है लगातार 3 घंटे से पूछताछ चल रही है, अभी रिया डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में सीबीआई के सवालों से घिरी हुई हैं. इसके साथ ही आज सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू से भी पूछताछ की जाएगी.
सुबह 11:00 बजे से रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ जारी है. यह माना जा रहा है कि इस बार की पूछताछ के बाद सीबीआई किसी नतीजे पर पहुंच सकती है रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देने के आरोप भी हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह का कहना है कि रिया चक्रवर्ती ही उनके बेटे की हत्यारन है उसे जल्द से जल्द सजा दी जाए.
रिया चक्रवर्ती के साथ सीबीआई आज सुशांत की बहन मीतू सिंह से भी पूछताछ करेगी.
वही आज इस मामले में गौरव आर्य से भी पूछताछ सीबीआई कर सकती है. गौरव आर्य वही शख्स है जिनके साथ रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप चैट सामने आए हैं. इस चैट में ड्रग्स को लेकर बात की गई है. हालांकि गौरव आर्य का कहना है कि वह कभी सुशांत सिंह राजपूत से नहीं मिले हैं उनका सुशांत की मौत से कोई संबंध नहीं है.