कांग्रेस की बैठक समाप्त, शिवसेना को समर्थन देने पर फ़िलहाल कुछ साफ़ नहीं

सोनिया गांधी के घर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक समाप्त
भाजपा और शिवसेना का लगभग 30 साल पुराना रिश्ता अब टूट चुका है और वह एनडीए से बाहर हो चुकी है | वहीं, शिवसेना के इकलौते केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत द्वारा मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफ़े की घोषणा कर दी गई है | इसके तहत, शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस जारी कर कहा है कि भाजपा अपने वादे से मुकर गई है और विपक्ष में बैठने का फ़ैसला जनता के अपमान की तरह है | वही, राज्य में बदले समीकरण के एनसीपी कोर कमेटी की बैठक भी है |
दिल्ली में सोनिया गांधी के घर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक संपन्न हो चुकी है | उधर सरकार गठन की कवायद को लेकर उद्धव ठाकरे आज शरद पवार से मुलाकात कर सकते हैं | वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत दिल्ली आकर कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं | आज दोपहर के लगभग 2:30 बजे शिवसेना महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने जा रहे हैं |
सुबह के समय ट्वीटर पर इस्तीफे की घोषणा करने वाले मोदी सरकार में शिवसेना के मंत्री अरविंद सावंत ने फ़िलहाल तक औपचारिक इस्तीफा नहीं भेजा है | सूत्रों की मानें तो अरविंद सावंत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की हां का इंतजार कर रहे हैं | उद्धव ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी के लिखित समर्थन का इंतजार कर रहा हैं | बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक समाप्त हो चुकी है | अब शाम के 4 बजे महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक में फैसला होगा |