सभी खबरें
यज्ञ से निकलेगा प्रदूषण का हल, भाजपा नेता सुनील भराला का बयान

दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण से बेहाल है. जनता त्रस्त है और इसी बीच यूपी सरकार के राज्यमंत्री भाजपा के सुनील भराला का एक बयान आया है. भराला का कहना है कि किसान हमेशा से पराली जलाते आए है. इस प्रक्रिया की आलोचना करना दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को बारिश के लिए यज्ञ करना चाहिए. इससे इंद्र भगवान खुश होंगे. और सब सही हो जाएगा.