सभी खबरें
वृद्ध महिला खुले में शौच जाने को मजबूर, प्रधानमंत्री आवास योजना से भी कोई लाभ नहीं, सरपंच सचिव बिना कमीशन के नहीं करता कोई काम

वृद्ध महिला खुले में शौच जाने को मजबूर, प्रधानमंत्री आवास योजना से भी कोई लाभ नहीं, सरपंच सचिव बिना कमीशन के नहीं करता कोई काम
रायसेन/अमित दुबे :– 30 वर्ष से निवास करने वाली वृद्ध महिला को ना आवास मिला है ना शौचालय. वह हर योजनाओं से वंचित हैं, जिसकी वजह से कच्चे टूटे मकान में रहने को मजबूर है.
वृद्ध महिला को दिखाई नहीं देता इसलिए बाहर खुले में शौच के लिए जाने में दिक्कतें आती है,
महिला के पति गुजर जाने के बाद महिला के भाई ने नही की शादी क्यो की वृद्ध महिला को दोनों आंखों से दिखाई नही देता इस लिए वृद्ध भाई अपनी बहन की देखभाल करता है..
सचिव और अधिकारियों की यहाँ साफ साफ लापरवाही देखने को मिल रही है ग्रामीण सचिव पर पैसे लेकर कार्य करने के आरोप लगा रहे है।
अब गांव के लोगों ने जिला कलेक्टर को आवेदन सौंपा..