सभी खबरें

भोपाल:- पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट कर सोनिया गांधी पर साधा निशाना, अगर पार्टी नहीं संभल रही है तो कर दे "शटरडॉउन"

भोपाल:- पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट कर सोनिया गांधी पर साधा निशाना, अगर पार्टी नहीं संभल रही है तो कर दे “शटरडॉउन”

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:–  राजस्थान में सियासी घटनाक्रम के बीच पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट कर सोनिया गांधी पर निशाना साधा है.. उन्होंने कहा कि हे काँग्रेस की राजमाता !
 अपने कुनबे को सम्हालिये ना !
आखिर आपकी रूठी हुई राजनीतिक संतानो को हम अपनो के हिस्से का कितना प्यार लुटाते रहेंगे ? 
यदि नहीं सम्हलता तो किसी दिवालिया फर्म की तरह कांग्रेस प्रायवेट लि. का शटर डाउन क्यों नहीं कर देतीं ?
आप और देश दोनो ही सुकून में रहेंगे. 

https://twitter.com/PawaiyaJai/status/1282917300123795456?s=19

जय भान सिंह पवैया(Jai Bhan Singh Pawaiya) ने एक तीर से दो निशाने किए हैं, सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) को अपना कुनबा संभालने की सलाह दी है. साथ ही यह भी क्या डाला कि अगर नहीं संभल रहा है तो कांग्रेस का शटर डाउन करते हैं.. 

 वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई जिसमें पहुंचे विधायकों ने कहा कि सचिन पायलट को पार्टी से निकाला जाए. बता दें कि सचिन पायलट (Sachin Pilot)और उनके समर्थक विधायक 2 दिन लगातार विधायक दल की बैठक में मौजूद नहीं रहे….

 तो वहीं भाजपा (BJP) ने कहां की सचिन पायलट और उनके सभी विधायकों के लिए हमारे दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं…

​​​​

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button