भाजपा विधायक को हुआ कोरोना, गनमैन और ड्राइवर भी इसकी चपेट में, संपर्क में आए नेताओं में खलबली

मध्यप्रदेश/धार – मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। आए दिन कोरोना से संक्रमित मरीज़ो से संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा हैं। आम आदमी से लेकर अब राजनेता तक इसकी चपेट में आ रहे हैं।
इसी कड़ी में अब धार से भाजपा विधायक नीना वर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरसी पनिका ने विधायक के संक्रमित होने की पुष्टि की हैं। इतना ही नहीं उनके गनमैन और ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इधर, विधायक के पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया हैं। इनके संपर्क में आने वाले भाजपा नेताओं की भी जांच की जा रही हैं। इसके अलावा संपर्क में आए सभी नेताओं की कांटेक्ट हिस्ट्री भी खंगाली जा रही हैं।
बता दे की धार में आंकड़ा 200 पार हो गया है और अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जबकि पुरे प्रदेश में कुल आकड़ा 18 हजार के पार पहुंच गई है, वही 663 की अबतक मौत हो चुकी हैं।