सभी खबरें

जबलपुर : लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल हो रहा था ऐसे काम में, जानें क्या है पूरा मामला

जबलपुर : लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल हो रहा था ऐसे काम में, जानें क्या है पूरा मामला

  • CRETA और बोलेरो कार 9 लाख 50 हजार की अवैध शराब जप्त
  •  पुलिस को देखते ही दो आरोपी कार से कूदकर हुए फरार
  • दो को पुलिस ने दबोचा, दमोह से लाई जा रही थी शराब

 द लोकनीति डेस्क जबलपुर
 पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए शराब तस्कर अब पुराने हाथकंडो को छोड़कर लग्जरी कार का इस्तेमाल अवैध शराब के कारोबार में करने लगे हैं। माढ़ोताल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लग्जरी कारों से करीब 9 लाख 50 हजार  की देसी शराब जप्त की। पुलिस को देख कर दो आरोपी कार से छलांग लगा कर भाग गए, लेकिन पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने शराब दमोह की एक शराब दुकान से लाना बताया। आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब का प्रकरण दर्ज कर पुलिस फरार आरोपी और शराब ठेकेदार की तलाश कर रही है।
 माढ़ोताल थाना क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली माढ़ोताल तिराहा की तरफ क्रेटा और बोलेरो दो गाड़ियां आगे पीछे होकर पाटन की तरफ आ रही हैं। जिसमें बड़ी मात्रा में देशी शराब रखी है। सूचना पर क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल पुलिस मौके पर रवाना हुई। आरटीओ कार्यालय के सामने नाकाबंदी करते हुए पाटन तरफ आ रही क्रेटा क्रमांक एमपी 20 सीएफ 9568 और बोलेरो को रोकने का प्रयास किया। पुलिस अमले को देखते ही बोलेरो से एक आदमी कूद कर भाग गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर बीच की सीट और डिक्की में 45 पेटी (2250 पाव) देसी शराब जिसकी कीमत करीब 225000 रखी मिली। आरोपी विनोद पटेल (40) निवासी सुलभ कांप्लेक्स उजारपुरवा से जब इस शराब के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिले। विनोद ने बताया कि उसका जीजा राहुल पटेल मौका पाकर गाड़ी से कूद कर भाग गया। पिक क्रमांक एमपी 20 जीबी 4035 के चालक का नाम पूछने पर उसने अपना नाम महेश वासनिक मराठा (37) निवासी जवाहर नगर अधारताल बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 145 पेटी में (7250 पाव) देसी शराब जिसकी कीमत 725000 की रखी मिली। 
दमोह की दुकान से लेकर आए थे शराब : पुलिस ने दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की तो दोनों ने उक्त शराब को म्हारी पटेरा थाना कुम्हारी जिला दमोह के ठेकेदार संजय राय की शराब दुकान से लाना बताया। आरोपी महेश वासनिक विनोद पटेल छोटू एवं राहुल पटेल के अलावा शराब ठेकेदार के विरुद्ध 34(2), 42 आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर फरार आरोपी छोटे एवं राहुल पटेल और शराब ठेकेदार की तलाश की जा रही है। आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा, तथा क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक अजय, ब्रम्हप्रकाश, ज्ञानेन्द्र, जितेन्द्र, सादिक, शशि प्रकाश, प्रेम, एवं सायबर सेल के आरक्षक नितिन जोशी, दीपक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button