सभी खबरें

झारखण्ड चुनावी रैली में बोले शिवराज कहा – मध्यप्रदेश में किसान मारा-मारा फिर रहा है

झारखण्ड चुनावी रैली में बोले शिवराज कहा – मध्यप्रदेश में किसान मारा-मारा फिर रहा है

झारखण्ड/आयुषी जैन- झारखण्ड चुनावी रैली में बोले पूर्व सीएम शिवराज कहा – मध्यप्रदेश में किसान मारा-मारा फिर रहा है, उसे तरसाया जा रहा है। यूरिया के एक बोरे के लिए दिन-रात किसान लाइन में खड़े हैं।

यह गठबंधन नहीं, महाठगबंधन है

मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, एक तरफ महागठबंधन है, यह गठबंधन नहीं, महाठगबंधन है। इनका इतिहास जनता को ठगने का रहा है
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो हमारे द्वारा प्रारम्भ की गई सभी योजनाएँ बंद कर दी गई। अगर झारखंड में इनकी सरकार आई तो विकास की जो यात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की और मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास ने आगे बढ़ाई, वह बंद हो जाएगी।

कांग्रेस के वादे झूठे – शिवराज

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने वचनपत्र में कर्जमाफ़ी समेत अनेक वादे किए, जो बाद में झूठे साबित हुए। अब वहाँ किसान मारा-मारा फिर रहा है, उसे तरसाया जा रहा है। यूरिया के एक बोरे के लिए दिन-रात किसान लाइन में खड़े हैं।

बीजेपी करेगी पूर्ति- शिवराज

कांग्रेस, झामुमो और राजद ने बिजली, पानी, सड़कें नहीं दी, केवल भ्रष्टाचार किया। ये लूटते रहे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का साफ कहना है कि रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, लिखाई और दवाई का इंतजाम सबके लिए करेंगे।
इसके साथ ही साथ शिवराज ने झारखंड के बांधो नाला विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कि कहा कि मैं खाली हाथ नहीं आया हूं, 7.5 करोड़ मध्यप्रदेशवासियों की शुभकामनाएं लेकर आया हूं। आप सुखी रहें, आपका मंगल हो,झारखंड आगे बढ़े,यही परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button