लोधी समाज के एकमात्र कांग्रेस MLA भी BJP में होंगे शामिल?? दो पहले ही दे चुके है इस्तीफा, हलचल तेज़

मध्यप्रदेश/सागर – कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकेे 22 समर्थकों के इस्तीफ़े के बाद से कांग्रेस में लगातार इस्तीफों का दौर बना हुआ हैं। हालही में दमोह सीट से राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) ने अपने पद से इस्तीफा दिया। जिसके बाद से अब तक कांग्रेस के 26 विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।
बता दे कि कांग्रेस से इस्तीफा देने वालो में लोधी समाज के दो बड़े विधायक का नाम भी शामिल हैं। जिसमें से एक है बड़ामलहरा से प्रद्युम्न सिंह लोधी (Pradyuman Singh Lodhi) और दूसरे है दमोह से राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi)…. अब केवल लोधी समाज के एकमात्र कांग्रेस में सागर जिले की बंडा विधानसभा से विधायक तरवर लोधी हैं। जिनकी मध्यप्रदेश में चर्चाएं भी तेज हो गयी है कि वे तरवर लोधी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।
दरअसल, लोधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘लोधी रामगोपाल सिंह राजपूत’ का बड़ा बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि अब लोधी समाज से बंडा के विधायक तरवर सिंह लोधी सहित कांग्रेस के कई अन्य और विधायक भी भाजपा (BJP) में शामिल हो सकते हैं और अब इस बयान से प्रदेश में चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।
हालांकि, तरवर लोधी ने ऐसी सभी अफवाहों को नकार दिया। तरबर लोधी की तरफ से साफ इंकार कर दिया गया और उनका कहना है कि वह कांग्रेस में थे और कांग्रेस में ही रहेंगे। वह पार्टी के साथ गद्दारी नहीं कर सकते।