सभी खबरें
जबलपुर मेडिकल कॉलेज से भागा कोरोना पॉजिटिव आज सुबह आया पुलिस की गिरफ्त में
जबलपुर :- एक तरफ जहां सरकार प्रयासरत है कि कोरोना महामारी को जल्द से जल्द खत्म किया जाए, तो वही कई जगहों पर कोरोना केेेे मरीज अस्पतालों से निरंतर भागने का प्रयास कर रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला जबलपुर के मेडिकल कॉलेज के सामने आया. जहां जावेद नाम का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होते हुए मेडिकल कॉलेज से चंपत हो गया.
पर पुलिस की लगातार छानबीन से आज सुबह जावेद नरसिंहपुर चेकपोस्ट पर पकड़ा गया. आपको यह भी बता दें कि जावेद ने इंदौर में डॉक्टर पर हमला किया था.