MP में पुलिस नहीं है सुरक्षित! बीच सड़क पुलिस के साथ मारपीट: देखें वीडियो

अनूपपुर। प्रदेश में क्राइम दर लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन इसी बीच यदि रक्षक को ही सुरक्षा की जरुरत पड़ने लगे तो आम जनता की रक्षा कौन करेगा। ऐसा ही कुछ अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में पुलिसकर्मी व एक शख्स के साथ बीच सड़क में जमकर मारपीट हो गई। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत बदरा चौराहे में 100 डायल में तैनात पुलिस कर्मी और एक शख्स के बीच झड़प हो गई। बीच रोड में पुलिसकर्मी ने शख्स को वाहन खड़े करने से मना करने पर पुलिस और उसके बीच झूम झटकी और मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार के जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र बदरा चौराहे में देर शाम भालूमाड़ा थाने में पदस्थ आरक्षक द्वारा कानूनी व्यवस्था को लेकर शख्स को सड़क के बीच गाड़ी खड़ा करने से मना किया तो शख्स द्वारा पुलिसकर्मी से बदतमीजी और गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। पुलिस कर्मी व उक्त शख्स के बीच हुई मारपीट की घटना का वीडियो मौके पर मौजूद शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस और शख्स के बीच जमकर हाथापाई हो गई, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर हमला करने पर भालूमाड़ा थाना अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है। वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी शिव कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दी।