सभी खबरें
सुर्खियों की रानी RAKHI SAWANT ने माँगा MODI JI से तोहफा

- राखी बोली- मोदी जी रॉक्स
- पाकिस्तान को लेकर कही बड़ी बात
अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली राखी सावंत ने अब पीएम मोदी को लेकर एक बात कही है. उन्होंने प्रधानंमंत्री से एक तोहफे की मांग की है.
एक इंटरव्यू के दौरान राखी ने कहा कि मैं चाहती हूँ कि मोदी जी पाकिस्तान को जीतें. जिस तरह से हमने कश्मीर पर फतह पाई है. ठीक वैसे ही पाकिस्तान को भी जीता जाए.
बता दें कि राखी सावंत लगातार इस तरह के बयान देती रहती है. सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल भी किया जाता है. हाल ही में उन्होंने रितेश नाम के शख्श से शादी की थी.