सभी खबरें
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिखाई संजीवनी एम्बुलेंस को हरी झंडी

भोपाल :लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालितसंजीवनी-108 जननी एम्बुलेंस सेवा रहेगी नि:शुल्क,आमजन 108 पर कॉल कर ले सकते है आपातकालीन सेवा का लाभ। सभी एम्बुलेंस जीपीएस सिस्टम से लैस होगी।
आज मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने लाल परेड ग्राउण्ड में 40 नई संजीवनी-108 जननी एम्बुलेंस (रिप्लेसमेंट) सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर
मंत्री तुलसी सिलावट,भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह , जनसम्पर्क मंत्री PC शर्मा उपस्थित रहे।