कश्मीर में अब एसएमएस सेवाएं बंद

जम्मू-कश्मीर में एसएमएस सेवा को किया गया बंद
कश्मीर में इंटरनेट सेवा को अब तक नहीं किया गया बहाल
हाल ही में जम्मू-कश्मीर में एसएमएस सेवा को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है | बता दें कि इससे पहले सोमवार को 72 दिनों बाद पोस्टपेड मोबाइल नेटवर्क सेवा बहाल की गई थी, इसके कुछ घंटे पश्चात् एसएमएस सेवा को बंद कर दिया गया है | दरअसल, सोमवार के बाद घाटी के लगभग 40 लाख पोस्टपेड मोबाइल फोन द्वारा काम करना शुरू कर दिया गया है | हालांकि इन सबके बीच वहां के लोगों के तहत अब एक नई परेशानी सामने आ चुकी है | यहां, मोबाइल फोन सेवाएं तो बहाल हो चुकी हैं, लेकिन आउटगोइंग कॉल लोगों के लिए समस्या का सबब बन चुका है |
अधिकतर मोबाइल यूजर्स को बीते 72 दिन का बिल भेजा गया है | इसी के साथ बिल जमा न होने की वजह से उनकी आउटगोइंग सेवाएं को बंद कर दिया गया है | बता दें कि कश्मीर में इंटरनेट सेवा को अब तक बहाल नहीं किया गया है, जिस कारण लोगों द्वारा बिल का भुगतान नहीं जा रहा है | गौरतलब है कि बीते 5 अगस्त के दिन जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा (आर्टिकल 370) हटाने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के फैसले के बाद से ही वहां संचार सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था |
वहीं, संचार सेवाओं को बंद करना सरकार की ओर से उठाए गए एहतियाती उपायों का हिस्सा था, जिसके तहत राजनेताओं की नजरबंदी, अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती और सैलानियों को घाटी से हटाना शामिल था. ये सभी कदम वहां संघर्षों को रोकने के लिए उठाए गए थे |