सभी खबरें

Breaking news : मध्यप्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर बोले CM शिवराज 

मध्यप्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर बोले CM शिवराज 

  • CM शिवराज ने एक वीडियो शेयर कर ट्वीट किया है. ट्वीट में सीएम ने लिखा- ऑक्सीजन की कमी का विषय महत्वपूर्ण था, 
  • अगस्त महीने में हर दिन 90 टन ऑक्सीजन की डिमांड रही है, लेकिन अब यह तेजी के साथ बढ़ रही है. ऑक्सीजन की बढ़ती डिमांड सरकार के लिए परेशानी का सबब बन गई है. 
  • 15 जिलों में महाराष्ट्र से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती है. ऐसे में सरकार अब ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने की कवायद में जुट गई है.
  • प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई की निगरानी के लिए सरकार ने आईएएस धनराजू एस को नोडल अफसर बनाया है

भोपाल :  प्रदेश  में कोरोना (Corona) संकट के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पहला बयान आया है. सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देने की बात कही है. दरअसल मध्य प्रदेश को पहले महाराष्ट्र से ऑक्सीजन की सप्लाई होती थी, लेकिन वहां भी कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सप्लाई फिलहाल रोक दी गई है, जिससे एमपी के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत होनी शुरू हो गई है. जबलपुर व आस पास के जिलों में इसकी समस्या अधिक है.

 

 

ऑक्सीजन की कमी का विषय महत्वपूर्ण था, इसलिए मैंने व्यवस्थाओं की समीक्षा की। हमारे यहां प्रारंभ में ऑक्सीजन की उपलब्धता केवल 50 टन थी, जिसे बढ़ाकर 120 टन कर दिया गया है।

मैं प्रदेश की जनता को आश्वस्त करता हूं कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी। pic.twitter.com/gw3dg7CQox

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 10, 2020 “>http://

ऑक्सीजन की कमी का विषय महत्वपूर्ण था, इसलिए मैंने व्यवस्थाओं की समीक्षा की। हमारे यहां प्रारंभ में ऑक्सीजन की उपलब्धता केवल 50 टन थी, जिसे बढ़ाकर 120 टन कर दिया गया है।

मैं प्रदेश की जनता को आश्वस्त करता हूं कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी। pic.twitter.com/gw3dg7CQox

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 10, 2020

सीएम शिवराज ने एक वीडियो शेयर कर ट्वीट किया है. ट्वीट में सीएम ने लिखा- ऑक्सीजन की कमी का विषय महत्वपूर्ण था, इसलिए मैंने व्यवस्थाओं की समीक्षा की. हमारे यहां प्रारंभ में ऑक्सीजन की उपलब्धता केवल 50 टन थी, जिसे बढ़ाकर 120 टन कर दिया गया है. मैं प्रदेश की जनता को आश्वस्त करता हूं कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी.
 बड़ा सवाल – क्या मध्यप्रदेश सरकार उत्तरप्रदेश बिहार की घटनाओ को दोहराना चाहती है ,ऑक्सीजन बेहद महत्वपूर्ण है 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button