भोपाल को मिलेगी मेट्रो रेल की सौगात, मुख्यमंत्री कमलनाथ आज करेंगे परियोजना का शिलान्यास
भोपाल में दौड़ेगी 3 कोच वाली मेट्रो रेल
2023 तक रेल को शुरू करने का लक्ष्य
6,941 करोड़ 40 लाख की लागत से तैयार होगा ये प्रोजेक्ट
भोपाल – प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज भोपाल में मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करेंगे। सीएम कमलनथ आज सुबह 11 बजे एमपी नगर जोन 1 में गायत्री मंदिर के पास इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। राजधानी भोपाल को अब जल्द ही मेट्रो रेल की सौगात मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक जैसी मेट्राे रेल जयपुर में है, उसी तरह की मेट्रो रेल को राजधानी में चलाया जाएगा। हालांकि जयपुर में 6 कोच की मेट्राे चलती है, यहां फ़िलहाल तीन कोच की मेट्रो चलेगी। बताया जा रहा है कि हर पांच मिनिट में एक स्टेशन से मेट्राे रेल मिलेगी। हर स्टेशन पर ट्रेन 30 सेकंड ही रुकेगी। खबरों के मुताबिक 28 स्टेशन बनाए जाएंगे।
बता दे कि इस पुरे प्रोजेक्ट की लागत 6941 करोड़ 40 लाख होगी। जबकि मेट्रो के लिए अब तक भोपाल में 278 करोड़ रुपए के टेंडर हो चुके हैं। राजधानी में कुल 27.87 किलाेमीटर के दो रूट एम्स से करोंद (14.99 किमी) व भदभदा से रत्नागिरी (12.88 किमी) पर मेट्राे रेल चलनी हैं। वहीं, मेट्राे रेल कार्पोरेशन के अधिकारियाें का दावा है कि दोनों रूट पर 2023 तक रेल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।