सभी खबरें
शिवराज के कार्यकाल में हुआ है हनी ट्रैप, इसलिए वो है इसके ज़िम्मेदार – कंप्यूटर बाबा

जबलपुर – मध्यप्रदेश के हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में सियासत गरमाई हुई हैं। लगातार इसको लेकर बयानबाज़ी का दौर चल रहा हैं। इसी को लेकर अब मध्य प्रदेश के चर्चित संत कंप्यूटर बाबा ने अपना बयान दिया हैं। और इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इसका जिम्मेदार बताया हैं।
कंप्यूटर बाबा का कहना है कि ये मामला उन्हीं के कार्यकाल में हुआ, इसलिए शिवराज सिंह इसके जिम्मेदार हैं। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि पिछले 10 से 15 वर्षों में ही हनी ट्रैप का खेल खूब फला फूला हैं।
इसके अलावा कंप्यूटर बाबा ने सीबीआई से जांच कराने पर कमलनाथ सरकार की तारीफ कि। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ही उचित फैसला करेंगे। बाबा ने कहा इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।