बड़ी खबर : उपचुनाव के लिए "इस सीट" से कांग्रेस नेत्री ने मांगा टिकट, अटकलें तेज़

मध्यप्रदेश/दतिया : मध्यप्रदेश में उपचुनाव (By Election) को लेकर हलचल तेज़ हो गई हैं। कांग्रेस (Congress) इस उपचुनाव को जीतने के लिए लगातार रणनीति (Plan) बना रही हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के दतिया (Datiya) से बड़ी खबर सामने आई है, जहां टिकट (Ticket) को लेकर दावेदारों में होड़ मच गई हैं।
दरअसल, दतिया जिले की भांडेर सीट पर उप चुनाव को लेकर कांग्रेस टिकिट के दावेदारों की लाइन लंबी हैं। इस सीट के लिए बडौनी नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष प्रभा प्रकाश अहिरवार (Prabha Prakash Ahirwar) ने दावेदारी ठोकी हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा इस सीट के लिए सरोज भारती व पूर्व पार्षद कस्तूरी देवी (Kasturi Devi) ने भी अपनी दावेदारी जताई हैं।
बता दे कि इन दोनों ने सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह (Ghanshyam Singh) को बायोडाटा सौंप दिया हैं। गौरतलब है कि भांडेर सीट (Bhander Seat) जिताने की जिम्मेदारी कमलनाथ ने घनश्याम सिंह को सौंपी हैं।