क्वारंटाइन के साथ हुआ पूर्व कांग्रेस विधायक नारायण पटेल का भाजपा में स्वागत, सीएम शिवराज ने दिलाई थी सदस्यता….
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। आज सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिसके बाद उनके संपर्क में आए सभी नेताओं, मंत्रियों, विधायकों में हड़कंप मच गया हैं।
सीएम शिवराज ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकार दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा की – मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई हैं। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
खास बात ये है कि बीते दिनों सीएम शिवराज ने अपने सभी मंत्रियों के साथ वन टू वन चर्चा की थी। साथ ही कैबिनेट की बैठक भी हुई। बता दे कि हालही में कांग्रेस से आए विधायक नारायण पटेल भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज ने भाजपा की सदस्यता दिलाई थी। ऐसे में वो सीएम के संपर्क में आए थे। अब देखना होगा कि क्या वो खुद को क्वारंटाइन करते है या नहीं?