वैक्सीन से जुडी बड़ी खबर: अब नही करना होगा ‘‘एसएमएस’’ का इंतजार, जब वक्त मिले लगवा सकते हैं वैक्सीन

वैक्सीन से जुडी बड़ी खबर: अब नही करना होगा ‘‘एसएमएस’’ का इंतजार, जब वक्त मिले लगवा सकते हैं वैक्सीन
नई दिल्ली/राजकमल पांडे। वैक्सीन के आते ही देष में उत्साह की लहर दौड गई. पिछले नौ माह से लोगों के मयूस चेहरों में मुस्कुान आई है. वहीं तीन दिनों से वैक्सीनेषन की स्थिति देखने के बाद अब वैक्सीनेशन के लिए बने कोविन ऐप में कुछ बदलाव किए गए हैं. अब हेल्थकर्मी बिना ‘‘एसएमएस’’ के भी वैक्सीनेशन ड्राइव में हिस्सा ले सकते हैं. हेल्थकर्मियों को इसके लिए ऐप में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. अस्पताल में जाकर जब हेल्थकर्मी सरकारी नोडल ऑफिसर से बात करेंगे, तो उक्त ऑफिस उनके टाइम स्लाॅट को उसी समय के लिए अपडेट कर देगा. और हेल्थकर्मी उसी समय वैक्सीन लगवा सकेगा.
4 लाख डोज और पहुंचे भोपाल
वैक्सीन की नई खेप भोपाल पहुंच चुकी है, जिसमें 4 लाख डोज है. वैक्सीन को कमला पार्क स्थिति स्टोर में रखा गया है.