सभी खबरें
सीसीआई के ए ग्रेड का माल खरीदने को मजबूर किसानों ने खंडवा बड़ौदा स्टेट हाइवे पर लगाया जाम
- किसानों ने अंजड़ कृषि उपज मंडी के सामने लगाया है जाम
- एसडीएम, डीएसपी और तहसीलदार मौके पर पहुँचकर सीसीआई अधिकारियों से कर रहे हैं बातचीत
रिपोर्टर हेमंत/बड़वानी। कपास के कम भाव की वजह से किसानों ने खंडवा बड़ौदा स्टेट हाइवे पर जाम लगाया. साथ ही किसान सीसीआई के ए ग्रेड का माल खरीदने से भी नाराज है.
गौरतलब है कि किसानों ने यह जाम अंजड़ कृषि उपज मंडी के सामने लगाया है. जाम के समय एक एम्बुलेंस रास्ते के गुज़र रही थी जिसको किसानों ने बेरोक टोक जाने दिया. ताजा जानकारी के मुताबिक एसडीएम, डीएसपी और तहसीलदार मौके पर पहुँचकर सीसीआई अधिकारियों से कपास के मसले पर बात कर रहे हैं.