सभी खबरें
आधी आबादी की लड़ाई में स्वाति मालीवाल उतरी मैदान में, अनशन हुआ शुरू
- दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष का अनशन शुरू
- बलात्कारियों को 6 महीने के भीतर फांसी देने के कानून को लागू करने के लिए कर रही है अनशन
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल आमरण अनशन पर बैठ चुकी हैं. उनका यह अनशन जंतर मंतर पर चल रहा है. उन्होंने बीते कल ट्वीटर पर अनशन करने की घोषणा की थी.
स्वाति मालीवाल बलात्कारियों को 6 महीने के भीतर फांसी देने के कानून को लागू करने के लिए यह अनशन कर रही है. वे इससे पहले भी अनशन कर चुकी है. तब उन्हें आश्वासन दे दिया गया था और आज तक वह लागू नहीं हो पाया है.
ये है स्वाति मालीवाल की मुख्य माँगे-
1) बलात्कारियों को 6 महीने में फांसी दी जाए
2) देशभर के सारे राज्यों की पुलिस को पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी दिए जाएं. साथ ही गृह मंत्रालय दिल्ली पुलिस को फ़ौरन 66,000 पुलिसकर्मी दे.
3) फास्ट ट्रैक कोर्ट की जो कमी है उसको पूरा किया जाए
4) निर्भया फण्ड को राज्यों में बांटा जाए