सभी खबरें

ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत बरही में गंदगी का आलम, पहली पड़ताल में ग्रामीणों और सचिव ने लगाए एक दूसरे पर आरोप  

  • कटनी के जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के बरही ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार
  • कहने को तो स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लाखों रुपए साफ सफाई में लगाए जाते हैं 
  • पर यदि आप बरही पंचायत का मुआयना करेंगे तो ऐसे हालात पाएंगे 

द लोकनीति के लिए ढीमरखेड़ा कटनी से संवाददाता राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट  :– बरही ग्राम पंचायत ग्रामीणों ने सचिव कमलेश हल्दकार सफाई के नाम लेकर कहा की वार्ड क्रमांक 6 और 7 इसी तरह पूरे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ  है , सड़क पर से पानी बह रहा है। पर फिर भी काम के नाम पर यहाँ के फर्जी तरीके से रुपए निकाले जाते है जबकि 8 माह पूर्व से बरही ग्राम पंचायत की साफ सफाई तक नहीं हुई। इसका उदाहरण आप हमारे ग्राम में साफ़ तौर पर देख सकते हैं। साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि ग्राम सचिव कमलेश हल्दकार अपनी मनमानी में उतारू है। किसी प्रकार यदि उनसे कोई शिकायत भी करें तो उसे सुनने को तैयार नहीं।साथ ही गांव के लोगों ने यह भी बताया कि सरपंच से भी इसकी शिकायत की गई पर सरपच ही ध्यान नहीं दे रहा :- शिकायतकर्ता कनछेदी नाई, गणपत लोधी इंद्र कुमार यादव। 

जब हमने इस बारें में सचिव कमलेश हल्दकार से पूछा कि वार्ड 6 और 7 में पानी भरा हुआ है ?
इस पर सचिव साहब का कहना है कि पानी निकालने के लिए जगह ही नहीं हैं। वहां की जमीन लगानी है जिसमें की कोई अपने खेत में पानी नहीं गिराने नहीं देता। खैर यह तो सचिव साहब की बात हो गई पर इनकी और ग्रामीणों की नूराकुश्ती में परेशान सभी हो रहें हैं।  तो ऐसे में यह सबकी जिम्मेवारी बनती है की इस समस्या का जल्द समाधान करना चाहिए। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button