विधानसभा LIVE :- मौजूदा स्थिति में अगर फ्लोर टेस्ट हुआ तो यह अलोकतांत्रिक माना जाएगा :- कमलनाथ
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :– कुछ वक़्त पूर्व ही कमलनाथ और उन के विधायक विधानसभा पहुँच गए थे। आज विधायसभा में बजट सत्र का पहला दिन है। फ्लोर टेस्ट को लेकर लगतार सियासत में सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है। कल के स्पीकर की कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट का कहीं भी ज़िक्र नहीं किया राज्यपाल नाराज़ भी लगे।
विधानसभा पहुँच कर कमलनाथ ने राज्यपाल को एक पत्र सौंपा। जिसमे कहा कि मौजूद स्थिति में फ्लोर टेस्ट संभव नहीं। यह अलोकतांत्रिक है।
मंत्री तरुण भनोट ने दिया यह बयान :-
मंत्री तरुण भनोट ने कहा है कि आज फ्लोर टेस्ट का तो सवाल ही नहीं उठता। मंत्री ने कहा कि भाजपा ने हमारे बंधक बना रखा है। वे लगतार अपनी रणनीति बनने में जुटे हुए हैं। साथ ही साथ यह भी पूरे विश्वास के साथ कहा कि हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है। हम आने वाले और भी अगले 5 साल तक सरकार में रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जबतक बेंगलुरु में बंधक बनाए गए 16 विधायक भोपाल नहीं आते तब तक फ्लोर टेस्ट की कोई गुंजाईश भी नहीं है।
वही बेंगलुरु में बागी विधायक अपने महाराज सिंधिया के संकेत का इंतज़ार कर रहे हैं जैसे ही सिंधिया संकेत देंगे सभी विधायक भोपाल में मौजूद होंगे। विधायकों के आने के लिए चार्टेड प्लेन का इंतज़ाम किया गया है।