डॉक्टरों को परेशान करने पर होगी 7 साल की सज़ा, जानिए कैसे ?
डॉक्टरों को परेशान करने पर होगी 7 साल की सज़ा, जानिए कैसे ?
कोरोना वायरस की लड़ाई को सबसे ज्यादा अगर कोई मात देने का काम कर रहा है तो वो है मेडिकल स्टॉफ की टीम, जो अपनी जान की परवाह किए बगैर इस वायरस से दिन-रात लड़ रही है बता दें कि डॉक्टरों, चिकित्साकर्मियों पर हमला करने वालों पर को सात साल की जेल होगी. डॉक्टरों, चिकित्साकर्मियों पर हमले के खिलाफ मोदी सरकार को अध्यादेश लेकर आयी वो अब लागू हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अध्यादेश लागू करने की अधिसूचना भी जारी हो गई है। अध्यादेश के ज़रिए महामारी क़ानून 1897 में बदलाव कर कड़े प्रावधान जोड़े गए हैं. प्रस्तावित क़ानून का सबसे अहम पहलू ये है कि इसमें डॉक्टरों को कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई के चलते मकान मालिकों द्वारा घर छोड़ने जैसी घटनाओं को भी उत्पीड़न मानते हुए एक तरह की सज़ा का प्रावधान किया गया है.