सभी खबरें

मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य विभाग कि गुहार, घोषणा पर अमल कब होगा

 मध्यप्रदेश/ जबलपुर (Jabalpur) -:  मध्यप्रदेश(Madhyapradhesh) तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने विज्ञप्ति जारी किया है बताया जा रहा है कि कोविड-19 (Covid-19 ) संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग (Swasthya vibhag), डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन सहित संविदा कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह(Chief minister Shivraj singh) ने वेतन के अतिरिक्त 10 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की थी लेकिन यह घोषणा हुए एक माह बीत गया जिसके आदेश आज तक नहीं हुए हैं। संघ के अर्वेंद्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री, वीरेंद्र तिवारी, साहित सिद्दकी, तुषेंद्र सेंगर, वीरेंद्र चंदेल, एसपी बाथरे, मुकेश मिश्रा, मनोज सिंह, परषोतम तिवारी, पंकज जायसवाल आदि ने अब  घोषणा के साथ -साथ  आदेश जारी करने की मांग शासन से की है अब स्वास्थ्य विभाग ने कुछ जानकारी इन सब के साथ कुछ कोरोना वायरस की दी है। कैसे फैलता है ये वायरस?

कोरोना का संक्रमण अधिकांश मामलों में खांसी, छींक, संक्रमित चीजों को छूने आदि से फैलता है। यह संक्रमण लार, चुंबन या फिर बर्तन शेयर करने से भी हो सकता है। यह संक्रमण फेफड़ों को संक्रमित करता है, इसलिए खांसते वक्त मुंह से निकले वाली बूंदें सामने मौजूद व्यक्ति को संक्रमित कर सकती हैं।

क्या हैं इसके लक्षण?

इस वायरस से संक्रमित होने के कई दिनों बाद इसके लक्षण दिखने शुरू होते हैं। कोरोना वायरस के मरीज़ों में आम तौर पर ज़ुकाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण दिखाई देते हैं। समय पर इलाज नहीं होने से निमोनिया भी हो सकता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button