Corona Positive: पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को कोरोना वैक्सीन में मिली सफलता
Corona Positive: पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को कोरोना वैक्सीन में मिली सफलता
सारे देश अपने-अपने तरीके से कोरोना वायरस को ठीक करने में लगे हुए है लेकिन किसी भी देश ने अब तक इसका वैक्सीन नही तैयार किया है।लेकिन हाल ही में अमेरिका के यूनिर्वसिटी ऑफ पीट्सबर्ग के वैज्ञानिकों को जानवरों पर कोरोना के वैक्सीन की जांच में शुरुआती कामयाबी मिली है. यूनिर्वसिटी ऑफ पीट्सबर्ग के वैज्ञानिकों के अनुसार चूहे पर किये गए प्रयोग के दौरान पॉजिटिव रिस्पांस मिला है.
क्या कहना रिसर्चर्स का
शोधकर्ताओं ने प्रसिद्ध ब्रिटिश मेडिकल मैग्जीन द लैंसेट में इस शुरुआती जांच को प्रकाशित भी किया गया है. इसमें बताया गया है कि चूहों को दी गई वैक्सीन ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी का उत्पादन किया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का कहना है कि चूहों ने वायरस को बेअसर करने के लिए एंटीबॉडी के साथ प्रतिक्रिया की है. शोधकर्ताओं के मुताबिक आने वाले समय में वह इसका परिक्षण इंसानों पर करने वाले हैं. इसके लिए वह अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन से नई दवा की मंजूरी की प्रक्रिया में हैं.