सभी खबरें

पुलिसकर्मी ने मंदिर में पूजा कर रहे पुजारी को डंडों से पीटा, कांग्रेस ने पूछा, शिवराज जी, आपकी सरकार कौन सा संदेश देना चाहती है..?

मध्यप्रदेश/रीवा – मध्यप्रदेश के रीवा में पुलिस द्वारा एक पुजारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी पुजारी की पिटाई करता दिखाई दे रहा हैं।

बता दें कि लॉकडाउन के कारण धार्मिक स्थलों में भीड़ पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। लेकिन ढेकहा स्थिति देवी मंदिर में बुधवार रात करीब 50 लोग पहुंच गए और पूजा पाठ करने लगे। जिसकी सूचना पुलिस को मिली और मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। इस दौरान पुलिस ने पूजा कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने मंदिर के पुजारी को भी बेरहमी से पीटा।

अब इस मामले ने प्रदेश में तूल पकड़ ली हैं। वहीं, कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा हैं। कांग्रेस ने इस मामले में ट्वीट करते हुए सत्ताधारी बीजेपी पर बड़ा हमला बोला हैं। 

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा की- शिवराज जी, रामनवमी के दिन एक अकेले पंडित पर हमला करवाकर आपकी सरकार कौन सा संदेश देना चाहती है..? जब सरकार पूजा की थाली, मंदिर का कलश, आरती का दिया और भगवान के फूल पर डंडा चलाने लगे तो समझ लो कि सरकार और शासक का अस्त नज़दीक हैं। शिवराज जी, ये अहंकार जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button