सभी खबरें

दिल्ली : Odd-Even की होगी वापसी, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 7 प्‍वाइंट में जारी किया प्रदूषण रोकने का प्लान 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर प्रदूषण रोकने के तहत किया ऑड-ईवन (Odd Even) लगाने का एलान

 

  • दीवाली के दौरान पटाखें न चलाए जाने पर जताया अनुरोध 
  • दिल्ली सरकार N-95 मास्क खरीदकर लोगों को बांटेगी 
  • उड़ती धूल के तहत, जगह-जगह किया जाएगा पानी का छिड़काव 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर प्रदूषण रोकने के तहत 4 नवंबर से 15 नवंबर तक दिल्ली में ऑड-ईवन (Odd Even) लगाने का एलान कर दिया है | इसके अलावा, दीवाली के दौरान पटाखें न चलाए जाएं इसके लिए भी अनुरोध जताया गया है | इसके अलावा, दिल्ली सरकार द्वारा N-95 मास्क खरीदकर भी लोगों को बांटा जाएगा, जिससे लोग प्रदूषण से बचने में सक्षम होंगे |

फ़िलहाल, 50 से 60 लाख मास्क खरीदने की योजना है | ऑड ईवन (Odd Even) योजना के अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का कहना है कि उड़ती धूल के लिए जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जाएगा और MCD के साथ मिलकर मैकेनाइज्ड स्वीपिंग (मशीन से झाड़ू लगाना) करेंगे | बताया जाता है कि दिल्ली में 12 स्पॉट पर प्रदूषण अधिक है, इनके लिए अलग प्लान का निर्माण किया जाएगा, जिससे प्रदूषण कम हो सकता है | कोई कूड़ा या पत्ती न जलाएं इसके तहत भी हर वार्ड में दो मार्शल को नियुक्त किया जाएगा |

इसके अलावा, आगे बताया गया है कि दिल्ली में लोगों को पेड़ लगाने के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा | सरकार आपके घर सप्लाई करेगी |  इसको ट्री चैलेंज नाम दिया गया है | इसके अलावा एक वॉर रूम का निर्माण भी किया जा रहा है, जिससे प्रदूषण की शिकायत से निपटा जाएगा | स्कूली बच्चों में जागरूकता फैलाई जाएगी, इससे बच्चों के माता-पिता को जागरुक किया जाएगा | ऑड-ईवन और दीवाली के अलावा बाकी सारे पॉइंट विंटर एक्शन प्लान के प्रकार ही होंगे | 

#ArvindKejriwal #oddevenplan #news #AamAadmiParty #mcd #pressconference #bjp #congress #N95Mask #Plan

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button