सभी खबरें

जब पत्नी का जन्मदिन छोड़ ‘हाउडी मोदी’ में पहुंचे अमेरिकी सेनेटर, पीएम मोदी ने ऐसा दिया रिएक्शन

कार्यक्रम में रिपब्लिकन के सेनेटर जॉन कॉरेन ने पीएम मोदी से मुलाकात की

पीएम मोदी ने सेनेटर जॉन कॉरेन की पत्नी से माफी मांगी

जैसे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को टेक्सास के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया गया है | यह पहली बार हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी ने एक साथ इस प्रकार से मंच को साझा किया है | इस दौरान, डोनाल्ड ट्रंप के अलावा अमेरिकी कांग्रेस के कई नेता, सेनेटर कार्यक्रम में शामिल हुए |

इसी दौरान, जब कार्यक्रम में रिपब्लिकन के सेनेटर जॉन कॉरेन ने पीएम मोदी से मुलाकात की, तो पीएम मोदी ने उनकी पत्नी से माफी मांगी | बता दें कि रिपब्लिकन सेनेटर जॉन कॉरेन की पत्नी सैंडी हेंसन का रविवार के दिन जन्मदिन था | लेकिन, जॉन कॉरेन ‘हाउडी मोदी’ में शामिल हुए इसी पर जब पीएम मोदी ने उनके लिए एक संदेश व्यक्त किया |

 

Here is what happened when PM @narendramodi met Senator @JohnCornyn. pic.twitter.com/O9S1j0l7f1

— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2019

credit – tweeted by pmo india

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं, क्योंकि आज आपका जन्मदिन है और आपके पति मेरे साथ हैं, ऐसे में आज आपको ईर्ष्या भी हो रही होगी | लेकिन मैं आपको आपके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रदान करता हूं |  गौरतलव है कि रविवार के दिन इस कार्यक्रम में अमेरिका के लगभग 50 से अधिक सेनेटर शामिल हुए थे, जिसमें डेमोक्रेट्स-रिपब्लिकन दोनों ही पार्टी के सदस्य शामिल थे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button