Howdy Modi पर पी. चिदंबरम ने बोला हमला
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने हाउडी मोदी कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना
बेरोजगारी के अलावा भारत में सब अच्छा है : पी. चिदंबरम
आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार हुए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने हाल ही में हाउडी मोदी कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी पर शिकंजा कसा है | इसके तहत, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से तिहाड़ जेल में मुलाकात के पश्चात् सोमवार के दिन पी. चिदंबरम का कहना है कि बेरोजगारी के अलावा भारत में सब अच्छा है | उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि नौकरियों पर संकट, मॉब लिंचिंग, कश्मीर में तालाबंदी, विपक्षी नेताओं को जेल में डालना और कम वेतन के अलावा भारत में सब अच्छा है |
गौरतलव है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते रविवार के दिन 50 हजार अमेरिकी भारतीयों को संबोधित कर 'हाउडी मोदी' के जवाब में कहा था कि भारत में सब कुछ ठीक है | इसके अलावा, उन्होंने भारत में भाषाओं की विविधता पर जोर देते हुएकहा है कि सब चंगे सी, मजामा छे, एलम सौकियाम, सब खूब भालो, सबू भाल्लाछी |
बता दें कि ह्यूस्टन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरे अमेरिकी मित्र इससे आश्चर्यचकित हैं कि मैंने क्या कह दिया | प्रेसिडेंट ट्रंप और मेरे अमेरिकी मित्रों, मैंने भारतीय भाषाओं में केवल यह कहा है कि सब कुछ ठीक है |