सीधी :-पुलिस विभाग ने की जनता से खास अपील, पुलिस की पैनी नजर इन चार प्रमुख पॉइंट पर
सीधी से गौरव सिंह की रिपोर्ट:- पुलिस विभाग ने जिले के सभी निवासियों से अपील की है कि सभी अपने घर पर
ही रहें और अत्यावश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें। किराना एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की खऱीदी आज मंगलवार को पूरी तरह से बाधित रहेगी,
साथ ही यह नियम आगामी आदेश तक एक एक दिन के अंतराल में दोहराया जायेगा।
सीधी पुलिस 24 घंटे लगातार जिले वासियों की स्वास्थ्य, शांति और सुरक्षा हेतु तत्पर है किन्तु आम जन मानस के सहयोग के बगैर सारी बातें निरर्थक साबित हो रही हैं। उक्त बातें सोमवार की दोपहर नवीन बस स्टैंड के समीप पुलिस चेक प्वाईंट पर प्रशिक्षू डी.एस.पी. मंयक तिवारी नें कहीं साथ ही तिवारी ने कहा कि घर से बाहर निकलने पर आपकी कोरोना वायरस कोविड.19 से संक्रमण की संभावना बनी रहती है और आपके माध्यम से आपके परिजन भी संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए पूरी सावधानी और सतर्कता बरतें तथा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन करें। घर से बाहर निकलने पर भी सोशल डिस्टैंसिंग के निर्देशों का पालन करें। वहीं कार्यक्रम में सहभागी जमोड़ी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार ने कहा कि सभी की सहभागिता से ही कोरोना के खिलाफ हम ये लड़ाई ज़रूर जीतेंगे। जनजागरूकता कार्यक्रम के दौरान ॐ श्री हार्डवेयर पड़ैनिया सीधी संचालक सौरव सिंह “ओम” सरहानीय योगदान रहा।
मंयक नें पुलिस को दिलाई शपथ –
श्री तिवारी द्वारा सोमवार की दोपहर शहर के चप्पे चप्पे पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जहॉ शहर के प्रमुख चौराहों एवं भींड़ भाड़ वाले स्थानों का चयन कर फ्लैक्स, पम्पलेट, अनाउंसमेन्ट के साथ आम जनों के साथ
व्यक्तिगत चर्चा के दौरान बताया गया कि इन विपरीत परिस्थतियों में क्या करें और कैसे करें साथ हीं बड़े ही सारगर्भित तरीके से बताया गया कि क्या न करें जिससे कोरोना वायरस कोविड.19 रोग को बढ़ावा मिले। तिवारी नें
बताया कि जनजागरूकता के द्वारा ही इस विश्व स्तर की महामारी से लड़ा जा सकता है।
पुलिस द्वारा बनाया जा रहा कंट्रोल रूम –
वर्तमान समय में कोरोना वायरस कोविड.19 के भयावह रूप को देखते हुए सीधी पुलिस अधीक्षक आर एस बेलवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, के मार्गदर्शन में सीधी पुलिस द्वारा नया कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है।
जिससे भयावह स्थिती से डट कर मुकाबला किया जा सके।
बनेंगे नये क्वारेंटाईन सेन्टर –
तिवारी नें बताया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना भविष्य में न घटे इसलिये सीधी पुलिस द्वारा पूरे मुस्तैदी के साथ जिले वासियों के सुरक्षा में पूूरी तरह से मुस्तैद हैं साथ ही भविष्य में होने वाली अंसकित घटनाओं के मद्देनजर नये क्वारेंटाईन सेन्टर बनाने की अनुमति मिल गयी जिसे अतिशीघ्र मूर्त रूप दिया जायेगा।
सुरक्षा में न हो चूक, पुलिस की पैनी नजर चार प्रमुख प्वाइंट पर –
आधुनिक उपकरण से लैस होते हुए सीधी पुलिस द्वारा यूॅ तो चप्पे चप्पे पर पैनी नजर बनी हुई है, अन्य जिले एवं राज्यों से शहर में प्रवेश होने वाले मस्त मार्गो को सील किया जा चुका है साथ ही सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इस कारण चार प्रमुख प्वांइट बनाये गये हैं, जिसके जरिये एक सुरक्षा घेरा तैयार किया जा सके।
जन सहयोग में अग्रणी बनी सीधी पुलिस–
प्रशिक्षू डीएसपी मंयक तिवारी ने चर्चा के दौरान बताया कि पुलिस कप्तान की देखरेख में सीधी पुलिस द्वारा पुलसिंग के अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में एक नहीं मिशाल पेश की जा रही है जिसे देख कर हर कोई सच्चे दिल से पुलिस के वेहतर कर्तव्यों की दिल से सराहना कर रहा है। बात फिर चाहे
भॅूखे प्यासे को भोजन उपलब्ध कराने की हो, या फिर पीडि़त व्यक्ति तक दवा एवं अन्य स्वास्थय सुविधा मुहैया कराने की हो, या फिर पटरी से हट कर पीडि़त व्यक्ति के ऑसू पोछॅने की बात हो हर पहलू में सीधी पुलिस द्वारा एक नये आयाम लिखे जा रहे हैं।