सभी खबरें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा अभी लॉक डाउन बढ़ाने का कोई विचार नहीं,
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:- स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभी लॉक डाउन बढ़ाने पर कोई विचार नहीं किया गया है. कृपया इसे लेकर कोई कयास ना लगाएं और हर प्रकार के अफवाहों से बचें.
इससे पहले यह कहा जा रहा था कि केंद्र सरकार कई राज्यों के मुख्यमंत्री और विशेषज्ञों के गुजारिश पर लॉक डाउन को बढ़ाने का विचार कर रही है.
पर आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अभी ब्लॉक डाउन को बढ़ाने का कोई विचार नहीं है. कोरोनावायरस से देश में अब तक कुल 153 मौतें हो चुकी हैं. लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है.