सभी खबरें

खुशखबरी : खिलाड़ी ने PUBG की जगह ला दिया यह दिलचस्प गेम…

नई दिल्ली/आयुषी जैन – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के खिलाफ तीसरी डिजिटल स्ट्राइक में पब्जी और 118 चाइनीस ऐप को बैन कर दिया है.

इसके पहले जून में भी मोदी सरकार ने टिकटोक समेत 59 App को बेन किया था..

पब्जी बैन होने के बाद देश के युवा काफी नाराज और परेशान है, समस्या का समाधान बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने निकाला है..

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर मूवमेंट का सपोर्ट करते हुए Pub-G पब्जी की जगह एक्शन गेम Fau-Gफौजी को पेश किया है.

जिसकी जानकारी अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दी है उन्होंने बताया है कि गेम से होने वाली कमाई में से 20 परसेंट नेट रेवेन्यू भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा इस गेम के माध्यम से प्लेयर का न केवल मनोरंजन होगा बल्कि वह सैनिकों के बलिदानों के बारे में भी जानेंगे..

FAU-G का फुल फॉर्म fearless and United : guards है..गेम के पोस्टर को देखकर लग रहा है कि पब्जी के टक्कर का गेम अक्षय कुमार ने पेश कर दिया है..

इस गेम को बेंगलुरु के मोबाइल गेम डेवलपर Nore Game द्वारा तैयार किया गया है..

अब देखना यह दिलचस्प है के फौजी पब्जी की जगह ले पाता है,  युवा पीढ़ी इस गेम को पसंद करती है या नहीं..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button