सभी खबरें

नीमच :- कार्मल आर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड पर प्रशासन का छापा, पैकिंग नीमच में लेकिन उस पर लेबल लंदन के, पढ़ें पूरी ख़बर

नीमच / गरिमा श्रीवास्तव :कार्मल आर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड ( Carmel Organic Private Limited ) पर प्रशासन ने बीती रात छापा मारा है।  यहाँ आंवला, हल्दी, अश्वगंधा की पैकिंग की जाती थी। यह प्राइवेट कंपनी लंदन के एड्रेस पर सामग्री पैकिंग करती थी।

प्रशासन के अधिकारियों ने नीमच की फर्म और लंदन के कनेक्शन की जांच के लिए संचालक से जरूरी दस्तावेज मांगे हैं।
दस्तावेज में फर्म अशोक पिता बद्रीलाल धाकड़ के नाम से संचालित है। कंपनी के सीईओ नीमच निवासी शैलेंद्र धाकड़ है।
 प्रशासन ने कंपनी पर छापा मारा, साथ –  साथ सैंपल के अलावा अन्य माल भी ज़ब्त कर लिया। जाँच के दौरान  पता चला कि इन सामाग्रियों के अलावा भी फर्म में बहुत सारे प्रोडक्ट बनाए जाते थे।
इन प्रोडक्ट्स को अमेज़न (amazon) के द्वारा देश के भिन्न – भिन्न देशों में भेजा जाता था। इसमें पीसी हुई हल्दी, अश्वगंधा, आंवला पावडर समेत अन्य की पैकिंग होती है। मुख्य बात यह थी कि पैकिंग नीमच में होती लेकिन उस पर लेबल लंदन (यूके) के नाम से चस्पा किया जा रहा था।

प्रशासन इस जांच में जुटी हुई है कि यह धांधलेबाजी कितने दिनों से चल रही थी ।
जांच में सामग्रियों पर योगी आर्गेनिक नाम की फर्म और लंदन (यूके) का एड्रेस मिला।

” फैक्टरी 2012 से संचालित होना सामने आया है। दल ने बरुखेड़ा में कार्मल आर्गेनिक प्रालि में आंवला, अश्वगंधा की पैकिंग होते पाई, हालांकि कई लेबल मिले, जिस पर एड्रेस लंदन (यूके) का लिखा था। फर्म द्वारा देश-विदेश तक प्रोडक्ट भेजने की जानकारी सामने आई। मैन्युफेक्चर ने खुद का पता नहीं लिखा, ऐसे में दस्तावेज मांगे गए हैं। कुछ माल जब्ती में लेने के साथ सैंपलिंग की गई “।

– संजीव कुमार मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीमच –

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button