सभी खबरें
महिला बाइक चालक हेलमेट क्यों नहीं पहनती -मध्यप्रदेश हाईकोर्ट

जबलपुर : भोपाल विधि छात्र हिमांशु दीक्षित ने याचिका दायर कर मध्यप्रदेश मोटर व्हीकल एक्ट 1995 में संसोधन की मांग की है। जिसपर हाईकोर्ट ने मंगलवार को राज्य सरकार से पूछा है कि प्रदेश में महिलाओं के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य क्यों नहीं है ? सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगल पीठ राज्य सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। इस पर जवाब देने के लिए राज्य सरकार ने हाई कोर्ट से मोहलत मांगी है। इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।