Big Braeaking : मप्र प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा विधानसभा रायसेन में कहा, फ्रांस का प्रदर्शन भोपाल में करने की क्या जरूरत

Big Braeaking : रामेश्वर शर्मा प्रोटेम स्पीकर विधानसभा मप्र ने रायसेन में कहा,
फ्रांस का प्रदर्शन भोपाल में करने की क्या जरूरत,
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट : – भोपाल में प्रदर्शन करना ही था तो उस बेटी के लिए करना था लब जिहाद से जो शिकार हुई हत्या हुई
बेटी को हम बेटी मानते है धर्म जाती में नही मानते
फ्रांस चले जाओ हमारी सरकार से बीजा ले जाओ हम बीजा देने को तैयार है
कट्टर इस्लाम वादी जितने लोग है आरिफ मसूद कांग्रेस को सपोर्ट करते है बो संदेश देना चाहते है कि हम सब राजनीति तोर पर कॉग्रेश के साथ है बता दें कि आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ गुरुवार को प्रदर्शन किया गया. भोपाल के इकबाल मैदान में हजारों लोग जुटे. भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने ये प्रदर्शन करवाया. फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन में पहुंचे लोगों के हाथों में तख्तियां थीं और उन्होंने नारे लगाए. इस प्रदर्शन पर अब पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. भोपाल के तलैया थाना पुलिस ने विधायक आरिफ मसूद समेत कई अज्ञात लोगों पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया है.
बता दें कि 16 अक्टूबर को फ्रांस में 47 साल के एक शिक्षक पैटी की स्कूल के बाहर ही हत्या कर दी गई. शिक्षक की हत्या पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाने पर की गई थी. इस घटना के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार का जमकर समर्थन किया था.