सभी खबरें

"बहुत हो गई भूल, अब नहीं चाहिए फूल" फिर लगे साध्वी प्रज्ञा के गुमशुदगी के पोस्टर

मध्यप्रदेश/भोपाल/सीहोर – मध्यप्रदेश (Madhy Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (BJP MP Sadhvi Pragya Singh Thakur) के एक बार फिर गुमशुदगी के पोस्टर (Poster) लगे हैं। ये पोस्टर सीहोर (Sehore) जिले की कृषि उपज मंडी छेत्र के कई हिस्सों में चस्पा किए गए हैं। 

इस पोस्टर में लिखा गया है गुमशुदा भोपाल सांसद सुश्री प्रज्ञा ठाकुर की तलाश ,पोस्टर के ऊपरी हिस्से में लिखा है बहुत हो गई भूल अब नही चाहिए फूल।

हालांकि, ये पोस्टर किसने लगाए हैं, इसका खुलासा नहीं हो सका हैं। बता दे कि ये पहली बार नहीं है जब साध्वी प्रज्ञा के गुमशुदा (Missing) होने के पोस्टर लगे हो। इस से पहले भोपाल में साध्वी के पोस्टर लगे थे। 

दरअसल, कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) और लॉक डाउन (Lock Down) के दौरान बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा एक भी बार नज़र नहीं आई। जिसकों लेकर कांग्रेस (Congress) ने भी कई बार निशाना साधा। हालांकि, उस समय बीजेपी की ओर से ये बात कहीं गई थी के उनकी तबीयत ठीक नहीं हैं। साध्वी दिल्ली (Delhi) के एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में भर्ती हैं। 

बरहाल, भोपाल के बाद अब सीहोर में भी भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के पोस्टर लगने से सियासत गर्मा गई हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button