मध्य प्रदेश में 16 तारीख को कमलनाथ का होगा फ्लोर टेस्ट

मध्य प्रदेश में 16 तारीख को कमलनाथ का होगा फ्लोर टेस्ट
सियासत गर्म है,मनमोटाव भी जारी है लेकिन कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है बता दें कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाक़ात की, जिसके बाद मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल ने उनके मंत्रिमंडल के छह सदस्यों को निलंबित कर दिया. बताया जा रहा है कि ये नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के हैं, जिन्होंने हाल में कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी का दामन थामा है. कमलनाथ ने राज्यपाल को एक चिट्ठी सौंपी है, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर विधायकों की ख़रीद फ़रोख्त का आरोप लगाया है. चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि बीजेपी ने जो चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी है उसकी जांच की जानी चाहिए. राज्यपाल से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण और बजट सत्र के दौरान फ्लोर टेस्ट होगा.बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 16 तारीख़ से शुरू होने वाला है.