कंगना के POK बयान पर भड़के सेलेब्स, ट्विटर पर कमेंट की लगी बौछार
दिल्ली/आयुषी जैन– बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक बेझिझक अंदाज के लिए जानी जाती हैं, शायद इसीलिए हर बार विवादों में घिरी नजर आती हैं.
कंगना ने हाल ही में बयान दिया था कि उन्हें मुंबई POK जैसी फिल्म दे रहा है, कंगना का कहना है कि उन्हें धमकियां दी जा रही है कि वह मुंबई लौट कर ना आए, धमकी का आरोप उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत पर लगाया है..
बता दे कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा था शिव सेना लीडर संजय रावत ने मुझे खुले तौर पर धमकी दी है और कहा है कि अब मुंबई वापस ना आऊं, पहले मुंबई की सड़कों पर आजादी के नारे लगाए गए अब खुली धमकी दी जा रही है मुंबई से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POK जैसी Feeling क्यों लग रही है?
कंगना के इस बयान के बाद Bollywood में हड़कंप मच गया है..
https://twitter.com/renukash/status/1301590576907784192?s=09
https://twitter.com/Riteishd/status/1301535062756741120?s=19