"महाराज" क्यों कमलनाथ से बोले, ग्वालियर मेरा घर है, आपका स्वागत है, जानिए पूरा मामला
मध्यप्रदेश/ग्वालियर : मध्यप्रदेश की 27 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर हलचल तेज़ हैं। इस चुनाव में सबकी नजरें ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर हैं। दरअसल, ये ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता हैं। सिंधिया अब भाजपा के साथ हैं। ऐसे में कहीं न कहीं ये कांग्रेस के लिए मुसीबत का सबब बन सकता हैं।
इधर, कांग्रेस भी पीछे नहीं हटना चाहती। कांग्रेस ने उपचुनाव के प्रचार की तैयारी ग्वालियर-चंबल से करने की रणनीति बनाई हैं। पार्टी, पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने यहां एक मेगा शो करने की तैयारी कर ली हैं।
चुनावी प्रचार की शुरुआत करने वाली कांग्रेस पार्टी सितंबर माह के दूसरे हफ्ते में कमलनाथ के ग्वालियर दौरे की तैयारी कर ली हैं।
हालांकि, भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां उनका स्वागत किया हैं। मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कमलनाथ के ग्वालियर दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि “हमारे अंदर कटुता का भाव नहीं हैं, ग्वालियर मेरा घर है आप सबका घर हैं। जो भी मेहमान यह आयेगा उसका स्वागत ” अतिथि देवो भवः” की परंपरा के हिसाब से होगा और जब चुनाव होंगे तो जनता उचित निर्णय सुनाकर उन्हें वापस भेजेगी।
बता दे कि गुरुवार को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आए थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ पर हमला बोला। सिंधिया ने आगे कहा कि “हम किसी को निपटाने की बात नहीं करते, हम विकास की बात करते हैं। हमारी पार्टी की सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए बहुत कम समय में बहुत ज्यादा काम किया हैं।