सभी खबरें
Bihar Assembly By Polls Election Results 2019 UPDATE: AIMIM ने बिहार में खोला खाता

बिहार में किशनगंज विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में AIMIM के प्रत्याशी क़मरुल हुदा ने जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा की उम्मीदवार स्वीटी सिंह को मात दी. AIMIM के प्रत्याशी को कुल 70469 वोट मिले है. वहीं बीजेपी की उम्मीदवार को कुल 60,258 वोट मिले. इस प्रकार AIMIM के क़मरुल ने 10211 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.
Update #ElectionResults2019 – AIMIM उम्मीदवार क़मरुल होदा ने किशनगंज, बिहार से जीत दर्ज़ की।#HumariJamaatHumariAwaaz pic.twitter.com/PluGw5ujH1
— AIMIM (@aimim_national) October 24, 2019
बता दें कि कांग्रेस की सईदा बानो तीसरे पायदान पर रही. दिलचस्प बात ये है कि बिहार में AIMIM ने पहली बार खाता खोला है.